Sunday, September 6, 2015

शिक्षक नहीं शिष्य कहिये...

आज सुबह से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं मिल रही है... कुछ लोगों के फोन आये, चिठ्ठी भी मिली और मेसेज भी...सबने अपने ढंग से शिक्षक दिवस की बधाई दी... लेकिन कुछ लोगों से बात करके मैं भावुकता के समंदर में गोते लगा आया...ऐसा कभी लगा नहीं की कुछ अलग किया है जीवन में... लेकिन आज शिक्षक शब्द के अपने साथ जुड़ने भर से ही अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ...
जब दिल्ली आया तो ये भी नहीं सोचा था की यहाँ कुछ कर भी पाउँगा... इतनी तेज़ रफ़्तार और आपाधापी से भरी दिल्ली की चकाचौंध हमेशा डरा देती थी... लगता था की अपना यहाँ कुछ नहीं होने वाला...लेकिन इस जादुई शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया, खास तौर पर अच्छे शिक्षक, दोस्त, भाई, साथी और अँधेरे रास्तों पर टोर्च दिखाने वाले कुछ लोग... इतना प्यार मिला जिसकी उम्मीद भी नहीं की थी...  खैर किस्सा तब का है जब मैं कॉलेज में सीनियर बना, तब पता चला की अब बड़े हो गयें हैं... जूनियर्स में से कुछ भाई-बहन, दोस्त और शिक्षक भी मिले जिनके निश्छल प्रेम को देख कर लगा की ये लोग शायद कहीं दूसरी दुनिया से आये हैं....कुछ लोग अपना लिखा या किया मुझे हमेशा दिखाया करते और राय मांगते, उन्ही लोगों ने मुझे मजबूर किया की मैं कुछ सिखाऊं भी... आता तो कुछ नहीं था बस उनके चक्कर में पढ़के, किसी से पूछ कर या देख कर सिखा और फिर सिखाने की कोशिश की...  वहीँ से सिखने-सिखाने का बीजारोपण हुआ, जो आज जीवन का हिस्सा बन गया है...
फिर कॉलेज के बाद नौकरी शुरू हो गयी और सीखने का दायरा ऑफिस तक सिमट कर रह गया... बस मुलाकात, ब्लॉग और फोन ही माध्यम थे जिनसे मैं सबसे जुड़े रहने की कोशिश करता रहा...
फिर अचानक पढ़ाने का मौका मिला... यकीन मानिये पहली क्लास में बच्चे भी मुझे फैकल्टी मानने को तैयार नहीं थे और मैं तो खुद भी नहीं समझ पा रहा था की हो क्या रहा है... खैर काफी बाद में समझ आया की पढ़ाने का मतलब पढना होता है और जो आपसे पढ़ रहें हैं वो हकीकत में आपको पढ़ा रहें हैं...खैर पांच साल से ज्यादा हो गया है पढ़ाते(पढ़ते) हुए... आज भी मैं अपने को शिष्य की भूमिका में ही देखता हूँ...  हाँ शिक्षक कहलाना सौभाग्य की बात है लेकिन मुझे शिष्य शब्द से ज्यादा जुडाव है...

जो प्यार, लगाव, सम्मान और खास तौर पर शिक्षा मुझे मिल रही है वो अनमोल है... आज शिक्षक दिवस के मौके पर उन सभी छात्रों को मेरा ढेर सारा लाड और आश्रीवाद जिन्होंने किसी न किसी रूप में प्यार, भावनाएं, सकारात्मकता, प्रेरणा और उर्जा का संचार मेरे जीवन में बरक़रार रखा है... आप सभी के साथ बिताये एक-एक लम्हे से मैंने बहुत कुछ सिखा है...वो कहानी, वो गाने, वो लम्हे जिनमे मैं भरपूर जिया उन सभी में आपका हिस्सा है... शायद मैं आप सभी से अलग से कह न पाऊं की- मेरे जीवन में आगे बढ़ने, नया सीखने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा के पीछे आप सभी का अहम योगदान है... सच बताऊँ तो पढ़ाना जीवन का सबसे सुखद एहसास रहा है और रहेगा भी...
आप सभी के स्नेह के  सामने शुक्रिया शब्द बहुत छोटा है...
हकीकत में एक गुरु तभी गुरु है जब उसके शिष्य अच्छे हों... आप लोगों को कुछ अच्छा करते देख मेरा दिल खुश हो जाता है,  छाती गर्व से फूल जाती है...

बहुत सी बातें हैं जो अनकही रह गयी लेकिन ''Dont mind haan''

For all my dear students cum teachers.





Saturday, August 29, 2015

वो तो नदी है, उसे सबसे प्यार है.… लेकिन वो किसी बंधन में नहीं बंधना चाहती… न उसे उस झरने का प्यार रोक पता है जो ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों से कूदकर मिठास लिए उसके पास आता है… सागर की चाहत तो उसे भाती है लेकिन उसके खारेपन से उसे चिढ भी है इसीलिए उसतक पहुँचने से  पहले ही वो कहीं खो जाती है...  उसे तो शायद बारिश की उन बूंदों से प्यार है जो कभी-कभी बरसती हैं लेकिन जब मिलती हैं तरंगित कर जाती हैं, बिना किसी बंधन के, बिना किसी आस के.… 

Saturday, August 1, 2015

तुम जीना सिखा गयी...

अरसे बाद उँगलियों ने किसी एहसास को लिखने की कोशिश की है
पता नहीं क्यों ये कतराती थी कुछ लिखने से 
शायद कहीं सच न लिख दें 
शायद यही वजह रही होगी....

सोचा की तुम्हे लिखके भेज दूँ वो सारे सवाल
मांगूं जवाब की क्यों गयी तुम
कुरेद दूँ उन धूल खायी परतों को
सह लूँ एक बार उस दर्द को 
एक आखरी बार 

सच बताऊँ तो हिम्मत नहीं जुटा पता हूँ 
बस सोचके ही रह जाता हूँ 
पता नहीं क्यों बार-बार रोक लेता हूँ उस सैलाब को 
क्यों नहीं ज़ाहिर होने देता हूँ उस गुस्से को
शायद तुम्हारी वो मुस्कान मुझे रोक लेती है 
जिसके लिए मैं अपने को भी हारने को तैयार था 

किसी के होते हुए भी न होने का ख्याल भी कितना डरावना है 
लेकिन इस हकीकत से साथ जीना मरने से भी मुश्किल काम है 
हाँ हाँ मैंने ही कहा था की मारना बहुत आसान है 
पर तुम तो जीना सिखा गयी...

 -हिमांशु डबराल

himanshu dabral

Wednesday, May 14, 2014

पीछे केवल...

उस ट्रेन के चलने पर पीछे केवल वो स्टेशन, वो इमारतें, 
वो गलियां और वो जामुन का पेड़ ही नहीं छूटा,
पीछे छूट गए अलविदा कहते मेरे दोस्त, 
उनके साथ देखे वो सपने और मेरे अपने....
लेकिन आगे बढ़ रहा हूँ मैं...

पीछे केवल वो फूल, वो तितली और बचपन के खेल ही नहीं छूटे,
पीछे छूट गया खुशबूं से महकता जहाँ, तितली के पंखों में छिपी वो रंगीन दुनिया,
वो चंचलपन और मेरा वो बचपन...
लेकिन आगे बढ़ रहा हूँ मैं...

पीछे केवल वो साईकिल की रेस ही नहीं छूटी,
पीछे छुट गया वो बड़प्पन, वो एहसास,
जब किसीके भी जीतने पर दुःख नहीं होता था...
लेकिन आगे तो बढ़ रहा हूँ मैं....

पीछे केवल झरने के किनारे, पत्थर पर रखे चाय के वो गिलास नहीं छूटे,
पीछे छूट गयी मानिंद चलती हवाओं के साथ चहरे पर पड़तीं वो फुहारें,
और साथ में छूट गयी वो दोस्तों के साथ घंटों की गप्पे...
लेकिन आगे बढ़ रहा हूँ मैं....

पीछे केवल वो कॉलेज, वो क्लास ही नही छूटीं,
पीछे छुट गयी पल में खत्म हो जाने वाली लड़ाईयां,
वो पैसे इकठ्ठा करके की गयी पार्टियां,
वो जीने मरने की कसमें और वो निस्वार्थ साथ....
लेकिन आगे बढ़ रहा हूँ मैं....

शायद पीछे केवल कुछ लम्हें नहीं छूटे,
पीछे छूट गयी वो हंसी, वो खुशी
और शायद मैं भी....
न जाने जो आगे बढ़ रहा है वो कौन है....

- हिमांशु डबराल

Monday, May 12, 2014

रहता रहा...

मैं उन्हें कुछ न कहकर भी कुछ कहता रहा,
जिंदगी के ग़मों को यूँ ही हँसकर सहता रहा....

रह न सकता था जिस खंडर में एक पल कभी,
मैं उसी को घर समझ के रहता रहा.

-हिमांशु डबराल

Friday, September 20, 2013

कलाकार मित्र होने का फायदा....

 मेरी तस्वीर हमारे मित्र मंसूर नकवी जी की कलाकारी और रंगों के साथ.... 

Monday, May 27, 2013

तापमान में वृद्धि गुर्दे की पथरी को जन्म देती है....



  • गुर्दे की पथरी से बचने के लिए भरपूर पानी पियें

आज के दौर में जैसा की हम सभी भली भांति जानते हैं की हर आयु वर्ग के लोगों में गुर्दे के पथरी के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं, यह सबसे पीड़ादायक मूत्र सम्बन्धी विकार माना जाता है। तापमान और नमी बढ़ने से इसका क्या सम्बन्ध है, अब तक कोई इस विषय में सोच भी नहीं सकता था। अन्य कारणों के अलावा गुर्दे की पथरी की समस्या शरीर में होने वाले निर्जलीकरण से भी पैदा होती है, जो कि तापमान बढ़ने के कारण होती है। ऐसा तब होता है जब लोग पसीने के कारण  अपने शरीर से जल की मात्रा खो देते हाई और जल की इस कमी को पूरा करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी नहीं पीते। शरीर से जल का यह ह्रास मूत्र की सांद्रता को बढ़ा देता है जो अंततः गुर्दे में पथरी बनने का कारण  है।

जाहिर है कि गर्मियों के दौरान तापमान बढ़ने के साथ ही गुर्दे की पथरी के मामले बढ़ेंगे और इस दौरान इन मामलों में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम, तापमान और नमी कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कारक हैं जो मूत्राशय की पथरी के बनने में अपना योगदान देते है। ऐसा पाया गया है की जब लोग औसत तापमान  वाले इलाकों से गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में जाते हैं तो शरीर में पथरी बनने के मामलों में तेजी आती है। पथरी के रोग में एक ज्ञात भौगोलिक विविधता पायी जाती है, जो विभिन्न क्षेत्रो के तापमान के अंतर के कारण होती है।

गुर्दे की पथरी के ज्यादातर मरीज 25 से 45 आयुवर्ग के होते हैं, 50 वर्ष की आयु के बाद इसमे कमी पायी जाती है।  महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा इस रोग के शिकार होते हैं, बच्चे भी इसके शिकार बन सकते हैं। 25 प्रतिशत मामलों में पाया गया है कि परिवार में गुर्दे की पथरी का इतिहास रहा है। भारत में 50 से 70 लाख लोग गुर्दे की पथरी के शिकार हैं।

भारत में लीथोट्रिपसी के जनक के रूप में प्रसिद्द और आरजी स्टोन यूरोलॉजी और लैप्रोस्कोपी अस्पताल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. भीमसेन बंसल के अनुसार, के अनुसार, सामान्यता एक इंसान दिन भर में 1 से 1.5 लीटर मूत्र का स्राव करता है। पथरी मूत्र नलिका के किसी भी हिस्से में उत्पन्न हो सकती है, लेकिन यह ज्यादातर मूत्र नाली या गुर्दे में ज्यादा पायी जाती है। यह पथरी मूत्र में घुले हुए रासायनिक तत्वों के क्रिस्टल होते हैं। यह दाने के आकर के भी हो सकते हैं या फिर एक निम्बू के आकार के भी हो सकते हैं। मूत्राशय की पथरी आम प्रकार से कैल्शियम, यूरिक एसिड, स्ट्रूवित (संक्रामक) सिस्टीन औरस्टोन्स के 90 से 95% कैल्शियम ओक्ज्लेट से बनती है। गुर्दे की पथरी आम तौर पर कोई लक्षण नहीं पैदा करती जब तक कि वह मूत्रनलिका को अवरुद्ध न कर दे। जब यह मूत्र प्रवाह को अवरुद्ध करती है तो मूत्र नाली फैल जाती है और खिंचाव के कारण मांसपेशियों में ऐंठन शुरू हो जाती है, जिससे उदार के निचले हिस्से और गुर्दे में तीव्र दर्द उत्पन्न होता है। मूत्र ने रक्त का आना, मूत्र की अधिकता, दुर्गन्धयुक्त मूत्र विसर्जन, बुखार, कंपकंपी मितली और उलटी आदि इसके अन्य लक्षण हैं।

जो लोग ऐसे वातावरण में काम करते हैं जहाँ उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पीने को नहीं मिलता, उनमे गुर्दे की पथरी होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। वातावरण में 5-7 डिग्री के तापमान परिवर्तन से ही गुर्दे की पथरी के 30 प्रतिशत मामले बढ़ जाते हैं। भारत के गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में गुर्दे की पथरी के मामले सबसे अधिक पाए जाते हैं, इन इलाकों को स्टोन  बेल्टश् के नाम से जाना जाता है।

ऐसे में सलाह दी जाती है कि गर्मियों में पानी के नुकसान को पूरा करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिया जाए। पानी की यह मात्रा एक साथ नहीं ग्रहण करनी चाहिए। यह दिन भर में काम से समय के अनुसार 7-8 घंटे के अंतराल में बाँट देना चाहिए। आम तौर पर हर गहनते एक ग्लास पानी पीना चाहिए। पानी के अलावा भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ जिनमे प्रोटीन, सोडियम, फॉस्फोरस या कैफीन न हो, पीने से भी गुर्दे के पथरी से बचा जा सकता है। कुछ दवाएं भी गुर्दे के पथरी की गंभीरता को बढ़ा सकती हैं इसलिए आइबूप्रोफेन, मोटरिन और अलिएवे से परहेज रखना चाहिए। एक मिथक है की बियर से गुर्दे की पथरी घुल जाती है, जबकि बियर ओक्ज्लेट और यूरिक एसिड का बड़ा स्रोत है, जो गुर्दे की पथरी की समस्या को बढ़ा सकता है।

गुर्दे की पथरी का इलाज उसके आकार, उसके बनने के स्थान, प्रकृति और मरीज के अवस्था पर निर्भार करता है। यह इलाज पारंपरिक विधि से या सर्जरी के द्वारा किया जा सकता है। नयी तकनीकों के आविष्कार के साथ ही ओपन सर्जरी की आवश्यकता में काफी कमी आयी है। छोटे आकार की पथरी जिनका आकार 1.5 सेमी से कम होता है, को लिथोत्रिप्टर  के जरिये शरीर के बाहर से संवेदी तरंगों के झटके से तोड़ा जा सकता है। इस विधि को एक्स्ट्राकोरपोरेअल शॉक वेव लिथोट्रिप्सी कहा जाता है। इस विधि द्वारा तोड़ी गयी पथरी के छोटे छोटे टुकड़े अगले कुछ दिनों में मूत्र के साथ शरीर से  बाहर निकल जाते हैं। 1.5 सेमी से बड़े आकार की पथरी के लिए पर्क्युटेनीयस नेफ्रोलिथोटोमी विधि का प्रयोग होता है। यह एक कीहोल सर्जरी है, जिसमें एक टनल बनाकर पथरी को तुरंत बाहर निकाल दिया जाता है। यह सबसे ज्यादा प्रचलित विधि है। उरेटेरेओंस्कोपी एक अन्य सफल विधि है, जिसे मूत्र नलिका से पथरी निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस विधि में एक नली को मूत्र नली के जरिये मूत्र थैली के रास्ते डाला जाता है, यह कठोर नली मूत्रनली श्रोणिकी संधि तक ही काम करती है। रेट्रोग्रेड इन्फ्रा रीनल सर्जरी की विधि में लचीली नली का प्रयोग होता है। यह मूत्र नलिका के किसी भी हिस्से में स्थित पथरी को निकालने में प्रभावी है। लेप्रोस्कोपिक विधि का प्रयोग उन मामलों में किया जाता है जहाँ अन्य तरीके सफल नहीं हो सकते या अनुपयुक्त होते हैं, या पथरी शरीर के किसी दुर्गम हिस्से में स्थित हो या फिर पथरी को छोटे टुकड़ों में तोडा जाना संभव न हो।

Saturday, December 29, 2012

मैं दामनी हूँ...जी हाँ दामनी...

आप मेरे जीने की दुआ न मांगें क्युकि मैं अब नही हूँ...वैसे तो मैं उसी दिन मर गयी थी जिस दिन उन दरिंदों ने मेरी अस्मिता से खिलवाड़ किया था... अभी तक बस सांसे चल रही थी... अब वो भी नही हैं... क्या करती जी के भी??? ऐसे समाज में जहाँ किसी भी लड़की के साथ कुछ भी हो सकता है...मेरी मौत से बहुत फर्क पड़ेगा न आपको? लेकिन कुछ दिनों बाद आप सब मुझे भूल जाओगे...वैसे भी आप सबकी याददास्त बहुत कमज़ोर है...कुछ दिनों में ही बड़ी से बड़ी बात भूल जाते हो। लेकिन मैं नही चाहती की आप मुझे भूले, याद रखें मुझे...मैं आपको हर पल याद दिलाती रहूंगी की आप लोगों के बीच मौजूद दरिंदों ने ही मेरे साथ ऐसा किया...मेरे साथ तो छोडिये इस देश में न जाने कितनी दामनी ऐसे ही हैवानों की हवस का शिकार बनती हैं...यहाँ तो मासूम बच्चियों पर भी हैवानों की वहशी निगाहें रहती है...
अच्छा लगा की आप मेरे लिए आये, लाठियां भी खायी, नारे भी लगाये...लेकिन मैं चाहती हूँ की आप मेरे जैसी हर दामनी के लिए ऐसे ही आगे आयें और उसे इंसाफ दिलाएं। वैसे तो उन लोगों को ख़त्म करके कुछ नही होने वाला...खत्म करना तो उस मानसिकता को खत्म करिए जो उनलोगों को ऐसा करने से लिए उकसाती हैं। तभी शायद मुझे और न जाने मेरी जैसी कितनी दामनीयों को सुकून मिलेगा। 

जिस्म की मौत कोई मौत नहीं होती,
जिस्म मिट जाने से इंसान नही मरते,
धड़कने रुकने से अरमान नही मरते,
सांस थम जाने से ऐलान  नहीं मरते,
और.... होठ जम जाने से फरमान नही मरते।।


Tuesday, August 14, 2012

आजादी...क्यों मजाक करते हो भाई...

‘क्या आज़ादी तीन थके हुए रंगों का नाम है,
जिन्हें एक पहिया ढोता है,
या इसका कोई ख़ास मतलब होता है’

धूमिल की ये पंक्तियाँ आज भी ज़हन में कई सवाल छोड़ जाती....आज़ादी...हम आज़ाद है, ये कहने पर एक बंधू बोल पड़े - क्यों मजाक करते हो भाई? सच में कई बार मजाक ही लगता है ...15 अगस्त आ रहा है, एक ऐसा दिन जिस दिन हर हिन्दुस्तानी को एहसास होता है की वो आजाद है...हफ्ते दस दिन पहले से टीवी रेडियो पर आज़ादी के जश्न के प्रोग्राम शुरू हो जाते हैं...बड़ी बड़ी बातें बड़े बड़े वादे...फिर अगले दिन से वही गुलामों वाली हरकते...वही गुलामी वाले फतवे...ऐसे में काहे कहें अपने को आज़ाद? जिस देश में लड़कियां अपनी मर्जी से आजा नही सकती...ये तो छोडिये लड़कियों पर पाबन्दी लगाने वाली पंचायत का समर्थन लड़कियां ही कर कर रही हों, ऐसी गुलाम मानसिकता के बीच कैसे कहें खुद को आज़ाद? मोबाईल लेकर बाहर निकलने पर लड़कियों पर तेजाब फेकने की बात करने वाले आतंकी छुट्टे सांड की तरह घूम रहें हो तो कैसे कहें आज़ाद? जब लाशों पर भी राजनेता राजनीति करतें है और सब फिर भी चुप हैं...कैसे कहे खुद को आज़ाद? जिस देश में एक तरफ कई लाख टन अनाज पड़े-पड़े सड़ जाता है और वहीँ दूसरी तरफ लोग भूखे मरने, तो किसान आत्महत्या करने को पर मजबूर हैं, उसे कैसे कहें आज़ाद? आज़ादी के वक्त न जाने क्या क्या सपने देखे गये थे या कहें दिखाए गये थे...दुष्यंत ने सही लिखा था की-
कहाँ तो तय था चरागाँ हर एक घर के लिए,
कहाँ चराग मयस्सर नहीं शहर के लिए...
100 रूपये चोरी के इलज़ाम में एक बेक़सूर आदमी 10 साल की जेल काट लेता है और कई सौ करोड़ रूपये गटने के बाद नेता लोग खुले घूम रहें है, इतना ही नहीं 100 से ज्यादा लोगों की हत्या के जिम्मेदार आतंकी जेल में फाइव स्टार फेस्लिटी में बिरयानी के मज़े लेते हैं उसे कैसे कहें आज़ाद? जहाँ आज़ाद ख्यालों को जाहिर करने पर लोग आज़ाद नही रह पाते(मतलब जेल भेज दिए जातें है) और देश तोड़ने की बातें करने वाले लोग मस्त घूम रहे है कैसे कहें आज़ाद? यहाँ हिंसा पर भी दोहरा रुख अख्तियार किया जाता है, यहाँ के पत्रकार मरे लोगों की संख्या के हिसाब से खबर को तोलते हैं, ऐसे में कैसे कहें आज़ाद? जहाँ लड़की पैदा होने पर पढ़े लिखे लोगों में भी मातम छा जाता है...कुछ पढेलिखे लोग तो पैदा होने से पहले ही उस नन्ही जान को मार देते है, कैसे कहें आज़ाद?
यहाँ आज भी धर्म जाति के नाम पर लोग बंट जाते हैं और फिर भी हम खुदको सो कॉल सेक्यूलर कहते हैं.. कैसे कहें? खैर इस तरह की आज़ादी की बात करने निकला तो कई पन्ने भर जायेंगे लेकिन बात शायद ख़त्म न हो...
कैसी आज़ादी? कैसा देशप्रेम? सब पन्द्रह अगस्त जैसे दिनों में जाग जातें है ओर फिर सो जातें है...बात तो ऐसी करते हैं सब की बस आज ही देश के सरहद पर लड़ने चले जायेंगे...और शहीद हो जायेंगे...कुछ और तो छोड़ दीजिये फिर वोट देने तक नही जाते...और फिर कहीं मिले न मिले सिस्टम को गली देते हर नुक्कड़ पर जरुर मिल जाते हैं...क्यों हम असली आज़ादी पाने के लिए कुछ करने को तैयार नही हैं? और जो कर रहा है उसका मजाक बनाने में हम सबसे आगे रहते है....न अपनी कुछ ज़िम्मेदारी समझते है और न दूसरे को उसकी ज़िम्मेदारी निभाने देते हैं...क्या हमे ज़रुरात्त नही है की हम देश के लिए कुछ करें? क्या हममे इतना भी दम नही की जिन लोगों ने आज़ादी के लिए अपनी जान न्योछावर करदी उनके बलिदान का मोल रख पाए और इस देश को हर तरह से आज़ाद बनाकर दिखाएँ? लेकिन शायद हम कुछ करना ही नही चाहते...या कुछ और..पता नही लेकिन अदम गोण्डवी ये दो लाइन याद आ रहीं हैं-
सौ में सत्तर आदमी फिलहाल जब नाशाद है
दिल पे रखकर हाथ कहिए देश क्या आज़ाद है
-हिमांशु डबराल

Saturday, May 26, 2012

'हवा टैक्स' के लिए तैयार हो जाइये...


आने वाले सालों में अगर सरकार आपसे हवा पर भी टैक्स ले तो हैरान मत होइयेगा...सुना है टाटा हवा से चलने वाली कार बना रही है...फिर क्या पता सब हवा से ही चलने लगे कार से लेके बस तक, ट्रक से लेकर टैक्टर तक सब हवा से चलें...और हवाई जहाज तो हवा में उड़ता ही है हवा से चलने भी लगेगा...अगर गाड़ियाँ और अन्य उपकरण हवा से चलने लगेंगे तो सरकार की आय, जिसका एक बहुत बड़ा हिस्सा पेट्रोल पर लगे कर से आता है कम हो जाएगी...फिर हो सकता है की सरकार हवा पर भी टैक्स लगा दे...फिर यूपी सरकार और दिल्ली सरकार में लड़ाई होगी...यूपी कहेगा की 'दिल्ली को सबसे ज्यादा हवा की सप्लाई हम करते हैं, इसलिए हमे अलग से टैक्स दो'... वहीँ हो सकता है गोवा सरकार पेट्रोल की तरह हवा टैक्स भी कम कर दे ओर वाहवाही लूट ले...और ये हो सकता है की टैक्स की ये पोलिसी देखकर पडोसी देश भी टैक्स लगादें...फिर हमारी सरकार कहेगी की हमारी हवा की ज़रूरते ज्यादा हैं इसलिए हमें हवा इम्पोर्ट करनी पड़ रही है...अब पेमेंट तो डौलर में ही होगा, सो रुपया कमज़ोर है इसलिए हमे हवा के दाम बढ़ाने पड़ेंगे...हो सकता है की पेट्रोल की तरह सरकार हवा को भी सरकारी नियंत्रण से बाहर कर दे ओर फिर अपना ठीकरा दूसरे के सर फोड़ दे...ये भी हो सकता है हवा के दाम बढ़ने पर बंगाली दीदी केंद्र को समर्थन वापस लेने की धमकी देंगी लेकिन हो तो ये भी सकता है की तब तक वो समर्थन देने लायक भी न रह जाये...

होने को तो ये भी हो सकता है की अमेरिका हम पर दबाब बनाये की हम ईरान से हवा आयत न करें क्युकी ईरान हवा बम भी बना रहा है...अब सोच ही रहे है तो कुछ आगे भी सोच लेते है...शायद अमीरों के क्षेत्र के लिए अमेरिका से हवा आयात की जाये...गरीबों के लिए तो यूपी बिहार से हवा मंगवाई ही जाएगी...हो सकता है फिर कुछ आँख मारने वाले बाबा सरीखे लोग जड़ीबूटियों की तरह हिमालय के पास की हवा का व्यापार शुरू कर दें...तब शायद पार्टियों के चुनावी एजेंडे में हवा के दाम कम करने का वादा भी हो...शायद कोई पार्टी हवा के नाम पर आम चुनाव जीत जाये... 'जिसकी हवा होगी वही जीतेगा'...अगर ऐसा होता है तो तब शायद इस देश में धर्म-जाति के नाम पर राजनीती बंद....अरे रे...बंद तो हो ही नही सकती लेकिन शायद कम ज़रूर हो जाये...लेकिन राज ठाकरे का क्या करेंगे तब शायद वो यूपी बिहार से आने वाली हवाओं पर महाराष्ट्र में रोक लगाने कि मांग करने लगे...हो सकता है जब हवा कि इतनी मांग बढ़ जाये तो तेलंगाना कि तर्ज पर कहीं हवा प्रदेश कि मांग ना हो...एक बात तो भूल ही रहा हूँ कहीं पकिस्तान से आने वाली आतंकी हवाओं से निपटने के नाम पर सरकार पैसा हवा में उड़ा दे और फिर देश में हवा घोटाला सामने आये...

जब पैसे नही लग रहे है तो ओर सोच लेते है...हो सकता है अगले राष्ट्रमंडल खेलों में हवा सप्लाई का जिम्मा कलमाड़ी को दे दिया जाये, और राजा भी दुबारा स्पेक्ट्रम कि नीलामी की मांग करें वो भी हवा टेक्स लगाने के बाद और फिर उन्हें जेल कि हवा खाने को मिले.... लेकिन जो भी होगा आम आदमी तो भी पिसेगा...क्यूकी उसकी किस्मत में ये ही लिखा है...वो हल्ला मचा सकता है, रो सकता है...लेकिन कुछ कर नही सकता बस कर दे सकता है...अब टैक्स की इतनी बातें करने के बाद कुछ पंक्तियाँ याद आ गयी कहीं ऐसा भी न हो की-

सुना है चाह पर भी टैक्स लगने वाला है, आह पर भी टैक्स लगने वाला है;

या खुदा!! हसीनों को देखें कैसे? सुना है निगाह पर भी टैक्स लगने वाला है!

-हिमांशु डबराल

Saturday, May 12, 2012

माँ तो माँ होती है....

दुनिया में सबसे निस्वार्थ रिश्ता 'माँ'... 'माँ' सिर्फ एक संबोधन नही है... इस इस शब्द के पीछे छिपी एक पूरी दुनिया, एक गजब का एहसास, एक महान इंसान, संपूर्णता, पवित्रता, त्याग, समता और ममता, की मूरत... 'माँ', एक दृढ विश्वास, बच्चों का अभेद कवच, अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने की चाहत रखने वाली स्त्री 'माँ'...अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों की बलि चढाने वाली 'माँ'...खुद जलती धूप सहती लेकिन अपने बच्चे के सर पर अपना आचल रख देती 'माँ'... खाना कम पड़ने पर भले ही खुद न खाए लेकिन बच्चों को पहले खाना खिलाती 'माँ', अपने बच्चों की बड़ी से बड़ी गलतियों पर उन्हें माफ़ कर देने वाली माँ और एक ऐसी शख्शियत जो अगर न हो तो सम्पूर्ण मानव जाति का अस्तित्व ही न हो...

किसी भी इंसान की ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाने में माँ का अहम योगदान होता है... हमारा पहला कदम, हमारे मुहं से निकला पहला शब्द या हमारी ज़िंदगी का हर पहला काम सब माँ माँ की बदौलत है...ज़िंदगी में हमारी सबसे अच्छी टीचर माँ... जो हमे कभी निराश नही होने देती... हमारे हर फैसले में साथ खड़ी रहती है...हमारे लिए दुनिया से लडती माँ...कई जन्म लेकर भी हममे से कोई माँ का कर्ज नही उतार सकता... आप ज़िंदगी में कुछ भी कर लीजिये, कितने बड़े आदमी बन जाइये लेकिन माँ के आचल की छाव के बैगेर सब अधूरा है... छोटी सी चोट लगने पर भी हमे सबसे पहले माँ ही ही याद आती है...जब भी दुःख से घिर जातें है तो माँ याद आती है... जब भी भूखे रह जाते हैं तो माँ याद आती है... एक अलौकिक सुख की अनुभूति है 'माँ'...सच में अगर पृथ्वी पर ईश्वर मौजूद है तो वो माँ ही है... कोई भी कितनी भी कोशिश करले परन्तु 'माँ' को शब्दों में नही बांध सकता...

कल मदर्स डे है... 'माँ' के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन...वैसे तो इस दिन की ड्राइविंग सीट पर भी बाज़ार ही बैठा है...इस दिन गिफ्ट शॉप वालों के असली मज़े आ जाते है...सब मंहगे से महंगा गिफ्ट खरीदने की होड़ में रहते हैं...हम भी उस एक दिन माँ को थेंक्यू बोलते हैं और गिफ्ट देते है, उस दिन उनको खुश रखते हैं...इमोशनल भी हो जाते है और समझते है की बन गया मदर्स डे...लेकिन ईमानदारी से अपने से पूछियेगा की बाकी के 364 दिन हम अपनी माँ के लिए क्या करते हैं??? क्या बाकी दिन उन्हें खुश रखने के लिए कुछ स्पेशल करतें हैं?? वैसे तो अगर हम रोज भी मदर्स डे मनाये तो भी हम 'माँ' का कर्ज अदा नहीं कर सकते...वैसे भी माँ को आपके महंगे गिफ्ट नही चाहिए...वो तो आपकी ख़ुशी देखकर भी खुश हो जाती है...लेकिन अगर आप कुछ करना भी चाहतें है तो बस इतना कीजिये की 'माँ' को वो सम्मान, वो ख़ुशी दीजिये जिसकी वो हकदार है...इतना ही काफी है... कई लोग खास तौर पर नौजवान माँ को ख़ुशी देना तो दूर उनसे सही ढंग से बात तक नहीं करते...आजकल के बच्चों के पास तो अपनी माँ से बात करने का टाइम भी नहीं है...लेकिन उनके पास शोशल साईटों पर वर्चुअल दोस्तों से बात करने का खूब टाइम है...जब भी माँ कुछ कहती है तो आजकल के बच्चे बोलते है- 'अब मैं बच्चा नही रहा जो हर चीज़ बताती रहती हो तो'...लेकिन माँ के हृदय का प्यार आपके प्रति उसकी चिंता को हम नही देख पाते...सच में अगर आपको माँ के प्रति कृतज्ञता जतानी है या उन्हें दिल से थेंक्यू बोलना है तो माँ से रोज कुछ देर तक अच्छे से बात करिए, अपनी वयस्त ज़िंदगी में से उनके लिए कुछ समय माँ के लिए भी निकालें तो उन्हें भी अच्छा लगेगा...ओर माँ के लिए हर दिन मदर्स डे होगा...वैसे कुछ न भी करें तो वो आपको देखकर भी खुश हो जाएगी...क्यूकी माँ तो माँ होती है...

हिमांशु डबराल

Monday, May 7, 2012

नन्ही सी चिड़िया, अंगना में फिर आजा रे....


ओ री चीरैया, नन्ही सी चिड़िया,

अंगना में फिर आजा रे....

स्वानंद कि लिखी ये पंक्तियाँ दिमाग में उथल उथल मचा गयी...लिखने पर मजबूर कर दिया...काफी दिनों से आमिर खान के शो सत्यमेव जयतेको लेकर हो हल्ला मचा हुआ था... प्रोमोज, टाइटल सोंग और इस पर मीडिया में अलग अलग बातें...जो मन में एक सस्पेंस बनाये हुए थे... प्रोमो में आमिर खान को दुष्यंत कुमार कि पंक्तियाँ बोलते सुना कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही”...लगा कि कुछ तो बात होगी...लेकिन मन में सवाल उठ रहे थे कि शो में क्या होगा, शो किस विषय पर होगा वैगेहरा-वैगेहरा... लेकिन रविवार सुबह ११ बजे और ये इंतज़ार खत्म हुआ..

वैसे सुबह उठते ही टीवी देखने कि बीमारी कम ही लोगों को होती है.. लेकिन इस शो के प्रोमो और नाम ने सुबह इस प्रोग्राम को देखने के लिए काफी लोगों को मजबूर कर दिया...लो भाई दुनिया जहाँ के लो बैठ गये ये पोग्राम देखने... इस एपिसोड का विषय था कन्या भ्रूण हत्या...एक ऐसी बीमारी जो हर तबके में पायी जाती है... गरीब-अमीर, पढेलिखे-अनपढ़ सब में...सबको लड़का चाहिए...नही तो वंश कैसे बढ़ेगा...हम भला कब से ये निर्णय लेने लगे कि एक बच्ची जो अभी गर्भ में ही है वो इस दुनिया में आएगी भी कि नही...न जाने वो लोग(हैवान) कैसे होंगे जो गर्भ में या पैदा होने के बाद एक नन्ही सी जान कि हत्या कर देते है? उनकी नज़र कभी शर्म से झुकती होगी कि नही...पता नहीं?? ये ऐसा जघन्य अपराध जिसकी सजा जितनी हो वो कम ही है...

ज्यादातर शहरी लोगों को लगता है कि कन्या भ्रूण हत्या गावों में ज्यादा होती है और अनपढ़ या कम पढेलिखे लोग इस तरह का कुकृत्य करतें है...लेकिन आकड़े बताते है कि पढ़े लिखे और शहरों में बेटी को पैदा होने से पहले मार देने वाले लोगों कि तादात ज्यादा है...इस शो के माध्यम से हमारे समाज और ख़ास तौर पर तथाकथित आधुनिक और पढेलिखे लोगों का काला चहरा सामने आया है...ऐसा नही है कि इस विषय पर पहले कोई कार्यक्रम नही आया या ये आकड़े लोगों को पता नही थे... फर्क सिर्फ इतना है कि आमिर खान कि वजह से ये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये आकड़े और ये कड़वी सच्चाई पहुची... ये अपनेआप में पहला ऐसा कार्यक्रम है जो किसी कामर्शियल चैनल के अलावा दूरदर्शन के राष्ट्रिय चैनल पर भी प्रसारित हो रहा है...जिससे ये शो ऐसे सुदूर इलाकों तक भी पहुच सकता है जहाँ तक कामर्शियल चैनल कि पहुच नही है...ऐसे में इस शो से इन मुद्दों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाया जा सकता है... हो सकता है कि कुछ लोग इसके माध्यम से ये जिम्मा उठायें कि वो अपने आसपास जन्म से पहले नन्ही परियों का क़त्ल नही होने देंगे...

शो के शुरू होते ही इसको लेकर नकारात्मकता का बाज़ार भी गर्म है...लोग कह रहे है कि आमिर अपनी पब्लिसिटी ज्यादा कर रहें है...तो कुछ का कहना है कि ये समस्या ज्यादा बड़ी है इस शो से कुछ नही होने वाला...लेकिन अरे भाई हाथ पर हाथ धरे बैठने से तो अच्छा है कि कम से कम आवाज़ तो उठाई जाये...क्या पता आपकी आवज़ कि गूंज उन हत्यारों के कान में भी पड़ जाये जो इस तरह के अपराध को अंजाम देतें है...और शायद हो सकता है कि उनमें कुछ ये अपराध न भी करें... लेकिन यथास्थितिवादी लोगों को ये सोचना चाहिए कि पहल छोटी ही सही लेकिन पहल ज़रुरी है...कुछ न करने से भी कुछ नही होगा...

कहीं ऐसा न हो कि जब बेटियां, माँ, बहने या पत्नी हर वो रिश्ता जो एक स्त्री से जुडा होता है उस रिश्ते कि छाव के लिए हम तरस न जाएँ...समाज में बेटियों का अकाल न पड़ जाये... इसलिए हम सबको मिलकर हर उस नन्ही चिड़िया को बचाने कि कोशिश करनी होगी जो हमारे बीच में रह रहे दरिंदों के निशाने पर हो...नही तो सच में हममे और हैवानों में कोई अंतर नही रह जायेगा...

-हिमांशु डबराल

Thursday, April 26, 2012

किसी का बेटा ऐसे घर न लौटे...


बेटे के फ़ौज में भरती हो जाने की ख़ुशी में परिवार ने पूरे गाँव की दावत की थी| पूरे गाँव को सजाया गया था| फ़ीकी और पुरानी हो चुकी सजावट अब भी कंही-कंही धुंधली यादों की तरह बाकी थी| कच्ची सड़क पर धूल उड़ाते हुए, नीले रंग का ट्रक सुमित के गाँव की तरफ तेज़ी से रहा था..ट्रक से उड़ा धूल का गुबार, बवंडर की शक्ल इख्तियार कर चुका था. गाँव में पसरा सन्नाटा, होने वाली अनहोनी का संकेत भर था| आगे का रास्ता सकरा होने की वजह से, ट्रक आगे नहीं जा सका,सो अब उन्हें पैदल ही जाना होगा| ये ट्रक CRPF का था| ट्रक वहीँ रुका रहा लेकिन ट्रक से नीचे कोई नहीं उतरा| फौजी गाड़ी को देख कर गाँव में अफरा-तफरी मच गई | थोड़ी ही देर में ट्रक को चारो तरफ से भीड़ ने घेर लिया| गांववाले उचक-उचक कर ट्रक के अन्दर देखने की कोशिश कर रहे थे| ट्रक में चार जवान थे और एक काले रंग का बक्सा था. बक्से पर सफ़ेद रंग से सुमित पाटिल और फ़ोर्स नंबर लिखा हुआ था. सुमित का सामान तो था लेकिन सुमित नहीं था. धूल के गुबार को चीरती हुई सफ़ेद रंग की अम्बुलेंस भी कुछ ही देर में ठीक ट्रक के पीछे खड़ी हुई . अम्बुलेंस में भी सुमित नहीं था. C.R.P.F. के जवानों के गाँव में आने की खबर सुन कर सुमित के पिता अरविन्द दौड़े चले आये और आते ही पूछा "मेरा बेटा ठीक तो है". उन्हें ये खबर मिल चुकी थी कि "नक्सलियों ने C.R.P.F. के जवानों पर गढ़चिरौली में हमला किया है" उन दिनों सुमित भी वही तैनात था . जवानों के साथ आए अफसर ने सुमित के पिता को जवाब दिया "फ़ौज को आपके बेटे पर गर्व है, वो बहुत बहादुर था, सुमित मरा नहीं शहीद हुआ है. ये जवाब किसी भी पिता को जीवन भर के लिए मूक कर देने को काफी था. अरविन्द जी कुछ बोल सके, सिर्फ आँखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा. वो शायद चीख-चीख कर रोना चाहते होंगे लेकिन कैसे रोते, उनका सब कुछ लुट चुका था. बाप के काँधे पर जवान बेटे की लाश से ज्यादा भारी बोझ इस संसार में भला क्या हो सकता था. सैकड़ो लोगों की भीड़ तिरंगे में लिपटे सुमित को देखना चाह रही थी. चार जवान सुमित के शव को कांधे पर लिए हुए भीड़ के बीच से होते हुए सुमित के घर की तरफ बढ़ रहे थे. भीड़ शांत थी, कोई कुछ नहीं बोल रहा था. सुमित की माँ को इस बात का अंदेशा हो गया था की कोई अनहोनी घटी है. लेकिन एक माँ कैसे सोच लेती की उसका बेटा इस दुनिया में अब नहीं रहा. जैसे ही सुमित का शव जवानों ने कांधे से उस आंगन में रखा गया जहाँ सुमित ने कभी चलना सीखा होगा, अरविन्द जी बोले देख तेरा "बेटा लौट आया है". माँ दौड़ी-दौड़ी आई और तिरंगे से लिपटे ताबूत को पीट-पीट कर रोने लगी. ताबूत खोला गया तो कई आंखे सहम गई. सुमित का शरीर टुकडो में था, जैसे फटे पुराने कपड़ो को बेतरतीब रख कर सिल दिया गया हो. बारूदी सुरंग धमाके में सुमित के साथ ११ और जवानों की भी मौत हुई. मांस के चिथड़ो से गुथी सुमित की लाश तो भी काफी अच्छी हालत में थी जो घर तक पहुँच सकी. क्या हर बेटा ऐसे ही घर लौटता है? ये सवाल उन जवानों के माता-पिता के ज़हन में कई बार आता होगा जिनके बेटे ऐसे शहीद हो जाते हैं...

हमारे देश में नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है नक्सली हमले नासूर बनते जा हे हैं और अब वक्त गया है कि इस नासूर को कुरेद कर हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए| इसके आगे घुटने टेकने वाली सरकारें कम से कम पकडे गए नक्सलियों को छोड़ कर सुमित के जैसे शहीदों का थोडा सम्मान जरुर कर सकती हैं. लेकिन राजनितिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण शायद ऐसा न हो...हर बार की तरह इस बार भी शायद नक्सली छोड़ दिए जाएँ...लेकिन बस दिल से एक ही आवाज़ आती है की 'किसी का बेटा ऐसे घर न लौटे'


-आज़म खान

(Azam khan)